21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत स्पर्शाघात से बालक झुलसा, पीएमसीएच रेफर

समस्तीपुर. शहर के अमीरगंज मुहल्ले से गुजर रही 33 केवीए विद्युत तार एक बार फिर इस मुहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हुई. शनिवार को छत पर खेलने के क्रम में अमरेश कुमार झा के 12 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार झा विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आते ही बुरी तरह झुलस गया. […]

समस्तीपुर. शहर के अमीरगंज मुहल्ले से गुजर रही 33 केवीए विद्युत तार एक बार फिर इस मुहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हुई. शनिवार को छत पर खेलने के क्रम में अमरेश कुमार झा के 12 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार झा विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आते ही बुरी तरह झुलस गया. इलाज के लिए झुलसे बालक को सदर अस्पताल आनन फानन में लाया गया. उसकी स्थिति को देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक एक बांस के साथ आलोक छत पर खेल रहा था. इसी क्रम में बांस पास से गुजर रही 33 केवीए विद्युत तार के संपर्क में आते ही बालक को अपनी चपेट में ले लिया. बताते चलें कि शहर के आदर्शनगर, आरएनएआर कॉलेज रोड, कृष्णापुरी, अमीरगंज, धर्मपुर होते हुए मोहनपुर पावर सब स्टेशन से निकलने वाले इस 33 केवीए विद्युत तार की उंचाई मानक के अनुरूप नहीं है. जिस वजह से आए दिन इस इलाके में विद्युत स्पर्शाघात व तार टूटने की घटना घटती रहती है. इस 33 केवीए विद्युत तार को जूट मिल फीडर से जोड़ा गया है. आम लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षों से 33 के वीए विद्युत तार को नहीं बदला गया है. साथ ही विद्युत पोलों की उंचाई भी नहीं बढायी गयी है, जो विभाग की शिथिलता को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें