Advertisement
पटोरी में मकई के खेत से मिला लापता मुन्ना का शव
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : पटोरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पहाड़पुर चकरमन के पीछे मकई के खेत में मंगलवार की सुबह लापता अमरजीत उर्फ मुन्ना (7) का शव मिलने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोग मकई के खेत के तरफ दौड़ने लगे. मुन्ना का शव […]
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : पटोरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पहाड़पुर चकरमन के पीछे मकई के खेत में मंगलवार की सुबह लापता अमरजीत उर्फ मुन्ना (7) का शव मिलने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोग मकई के खेत के तरफ दौड़ने लगे. मुन्ना का शव उसके घर के कुछ ही दूर पर मकई के खेत में मिला.
जानकारी के अनुसार पहाड़पुर चकरमन निवासी गनौर रायका पुत्र मुन्ना विगत 13 मार्च कोस्कूल से घर आने के बाद अपने पड़ोसी बल्ली राय के यहां शादी का भोज खाने चला गया. भोज खाकर वह अपने घर लौटा तो उसकी बहन बोली- मुंह में चावल-दाल लगा है. चापाकल पर जाकर मुंह धो लो. घर के बगल में ही चापाकल पर मुंह धोने गया मुन्ना कहां चला गया, इसका पता नहीं चल सका. घर के लोग समङो कि घर के बगल से जा रही बरात के निकट होगा या कहीं खेल रहा होगा. जब देर रात तक मुन्ना घर नहीं लौटा, तो घर के लोगों ने खोजबीन की. 14 मार्च को माइक से पूरे क्षेत्र में उसकी तलाश की गई. फिर थाने में सनहा भी दर्ज किया गया. मुन्ना का कहीं पता नहीं चला.
मंगलवार की सुबह जब मकई के खेत के पगडंडी से छात्र विद्यालय जा रहे थे, तो मुन्ना का शव दिखायी पड़ा. इसके बाद क्षेत्र में यह बात आग की तरह फैली. कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शव की सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस भी वहां पहुंच गयी. मामले की छानबीन करने लगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक की मां पूनम देवी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पड़ोस के बली राय, बाबू लाल राय, शिवकुमार राय, राज कुमार राय, अजय राय, उमेश राय को अभियुक्त बनाया गया है.
हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जाता है. इन लोगों से पांच धूर जमीन के लिए पूर्व से विवाद चल रहा था. गायब होने के बाद भी इन लोगों के द्वारा बार-बार धमकी दी जाती रही. बाद में डॉग स्क्वायर्ड की टीम भी जांच के लिए पहुंची परंतु उसके हाथ भी खाली रहा. देर संध्या ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चंदन चौक के निकट सड़क जाम कर आगजनी व नारेबाजी शुरू कर दी. देर संध्या स्वत: लोगों ने खुद जाम समाप्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement