एक्स रे की सलाह देकर भेजा था चिकित्सक नेचौबीस घंटे बाद भी अस्पताल प्रशासन को नहीं मिला सुरागप्रतिनिधि, समस्तीपुरसदर अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड से गायब हुए मरीज कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंदामा गांव निवासी राजो सिंह का चौबीस घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. इससे अस्पताल प्रशासन खासा परेशान हैं. इधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्याम मोहन दास ने कहा है कि सोमवार को ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों से विधिवत इसको लेकर पूछताछ की जायेगी. जिसका जवाब आने पर ही पूरा मामला सामने आयेगा. दूसरी ओर संपर्क करने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर बीपी राय का बताना है कि सोमवार की सुबह उस मरीज को उन्होंने दोबारा एक्स रे करा कर लाने की सलाह दी थी ताकि मर्ज की आगे की दवा की जा सके. इसके बाद मरीज कहां निकल गया पता नहीं. इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है और न ही परिजनों की ओर से ही पुलिस को दस्तक दिया गया है. इससे सस्पेंस बरकरार है. बताते चलें कि राजो सिंह उस वक्त घायल हुआ था जब उसी की फसल काटे जाने की शिकायत की जांच के लिए कल्याणपुर थाने की पुलिस उसे साथ लेकर खेत तक गयी थी. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ही उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद उसे पीएचसी कल्याणपुर में भरती कराया गया. आरंभिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी चिकित्सा जारी थी. अचानक सोमवार की सुबह करीब 10 बजे के बाद से वह अस्पताल से गायब है. इसका खुलासा उसे ढूंढने पहुंचे उसके भाई ने किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गायब मरीज मामले में कर्मचारियों से होगी पूछताछ
एक्स रे की सलाह देकर भेजा था चिकित्सक नेचौबीस घंटे बाद भी अस्पताल प्रशासन को नहीं मिला सुरागप्रतिनिधि, समस्तीपुरसदर अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड से गायब हुए मरीज कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंदामा गांव निवासी राजो सिंह का चौबीस घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. इससे अस्पताल प्रशासन खासा परेशान हैं. इधर, अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement