Advertisement
भुसकार में लगी आग, चार बच्चों की झुलस कर मौत
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शनिवार को भुसकार में आग लग गयी. इससे उसके अंदर खेल रहे चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. मृत बच्चों की पहचान इस्माइलपुर निवासी दिनेश पासवान की पोती रूपा कुमारी (8) व सुरुचि (6) […]
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शनिवार को भुसकार में आग लग गयी. इससे उसके अंदर खेल रहे चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. मृत बच्चों की पहचान इस्माइलपुर निवासी दिनेश पासवान की पोती रूपा कुमारी (8) व सुरुचि (6) तथा नाती सूरज (7) एवं नतीनी शकीना (5) के रूप में की गयी है.
इनमें रूपा व सुरुचि इन्द्रजीत पासवान की पुत्री थीं, जबकि सगे भाई-बहन सूरज व शकिना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव के चंदेश्वर पासवान के बच्चे थे. सूरज व शकीना अपनी मां के साथ ननिहाल आये हुए थे.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को चारों बच्चे दिनेश पासवान के भुस्कार के अंदर जाकर खेल रहे थे. इसी बीच, अचानक भुस्कार में आग लगी. बच्चों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने पहले तो अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बगल की झोपड़ी भी धू-धू कर जलने लगी. इस बीच किसी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी. मौके पर पहुंचे फायर दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलने पर एसडीओ अनिल कुमार, डीसीएलआर नीरज कुमार, सीओ प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष बीएन मेहता, चिकित्सा पदाधिकारी बीएनके सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement