35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिथान में की अंधाधुंध फायरिंग

दुस्साहस : बखरी रोड में मंगलवार देर रात हुई घटना, दहशत में हैं लोग बिथान : स्थानीय बाजार के बखरी रोड स्थित ताड़ी खाना के निकट मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. दहशतजदा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी अपराधकर्मी […]

दुस्साहस : बखरी रोड में मंगलवार देर रात हुई घटना, दहशत में हैं लोग
बिथान : स्थानीय बाजार के बखरी रोड स्थित ताड़ी खाना के निकट मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. दहशतजदा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी अपराधकर्मी मौके से फरार हो गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात करीब आठ बजे बस स्टैंड के निकट लोगों की चहलपहल अन्य दिनों की भांति ही थी. कुछ लोग चाय-पान की दुकानों पर खड़े थे. इसी बीच पास ही स्थित ताड़ी दुकान पर शोर शुरू हो गया. लोग जब तक माजरा समझ पाते दो बाइक पर सवार चार की संख्या में युवकों में से किसी एक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली हवा में चलायी जा रही थी. जिसकी संख्या तीन से चार रही होगी. फायरिंग की शोर पर आसपास के लोग दहशत में आ गये. जब तक अपराधी तक पहुंचने की जुगत होती सभी अपराधकर्मी अपनी बाइक से बखरी की ओर आराम से भाग निकले. अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान तो नहीं हो सकी, लेकिन इस बीच किसी ने इसकी सूचना थाने को दे दी. त्वरित कदम उठाते हुए पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बतायी गयी राह पर अपराधकर्मियों का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
करीब आधे घंटे के बाद पुलिस चारों ओर खाक छान कर वापस घटना स्थल पर पहुंची. साथ ही वहां मौजूद लोगों से घटना के बाबत पूछताछ की. इस क्रम में कुछ लोगों ने पुलिस को आवश्यक जानकारियां दी. जिसे पुलिस फिलहाल गोपनीय ही रख रही है. स्थानीय प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम दूबे का कहना है कि फायरिंग करने वालों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस क्षेत्र में आवश्यक कदम उठा रही है.
इधर, घटना के बाद से बखरी रोड और इसके आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है. लोगों को दहशतजदा होने की कोई जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें