36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान मेला 14 से 16 तक, मशरुम उत्पादकों की लगेगी प्रदर्शनी

फोटो संख्या : 15पूसा. किसान मेला में पहली बार क्षेत्र के भिन्न भिन्न शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. मेले के अंतिम दिन 16 मार्च को कृषि शिक्षा के समग्र विकास का भारत में भूमिका विषय पर आधारित होगा. प्रसार शिक्षा निदेशालय के एडीइ सह मेला प्रभारी […]

फोटो संख्या : 15पूसा. किसान मेला में पहली बार क्षेत्र के भिन्न भिन्न शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. मेले के अंतिम दिन 16 मार्च को कृषि शिक्षा के समग्र विकास का भारत में भूमिका विषय पर आधारित होगा. प्रसार शिक्षा निदेशालय के एडीइ सह मेला प्रभारी डा. अशोक कुमार सिंह ने अपने कक्ष के संवादाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में वर्ग 8-11 तक ही छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इसमें विश्वविद्यालय नियमानुसार पत्र प्रेषण कर समीपवर्ती स्कूलों में कैंपस पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय पूसा, जवाहर नवोदय विद्यालय, उवि पूसा सहित दर्जनभर स्कूलों को सूचित किया गया है. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएनबी आंचलिक प्रबंधक डा. प्रमोद कुमार जैन, पूर्व कुलपति डा. गोपालजी त्रिवेदी भी शिरकत करेंगे. किसान मेला 14 से 16 मार्च चलेगा. इसको आकर्षित बनाने के लिए मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर के अभियंत्रिकी मेले को समाहित करने का सहमति दे दी गयी है. मेले में अन्य वर्षों से अधिकाधिक स्टॉल लगवाने का प्रावधान किया जा रहा है. इस बार 20 जिलों से अधिक के मशरुम उत्पादक अपने उत्पादन को प्रदर्शनी पेश करेंगे. खासतौर पर मशरुम का अचार विशेष आकर्षण का केंद्र बनाने जा रहा है. मेला प्रभारी डा. सिंह का कहना है कि इस बार मेले में राज्य एवं राज्य से बाहर के उद्यमी व किसान स्टॉल लगाने के लिए ज्यादा उत्सुक दिख रहे हैं. किसानों के मनोरंजन के लिए कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया है. इसमें किसान अपनी समस्या को रख उसका समाधान वैज्ञानिकों के द्वारा किया जायेगा. मेले से संबंधित सभी कायार्े की मॉनीटरिंग कुलपति डा. आरके मित्तल कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें