28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी और मौत से जूझ रहे आग से झुलसे पति-पत्नी

खानपुर : खैरी गांव में होली के दिन एक घर में आग लगना एवं एक बच्ची की मौत आग से झुलसकर हो जाना लोगों ने सोचा भी नहीं होगा. जहां पूरा परिवार इस सदमें से जूझ रहा है. अगिAकांड में जख्मी लाल बाबू चौधरी व उनकी पत्नी मीना देवी पटना अस्पताल में जिंदगी और मौत […]

खानपुर : खैरी गांव में होली के दिन एक घर में आग लगना एवं एक बच्ची की मौत आग से झुलसकर हो जाना लोगों ने सोचा भी नहीं होगा. जहां पूरा परिवार इस सदमें से जूझ रहा है. अगिAकांड में जख्मी लाल बाबू चौधरी व उनकी पत्नी मीना देवी पटना अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
वहीं उनकी पुत्री अनिला की मौत आग से झुलसकर इलाज के दौरान हो जाने से माता पिता व गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वहीं जख्मी लाल बाबू की आठ वर्षीय एक पुत्री अपने घर मां बाप के इंतजार में बैठे ईश्वर से जल्द ठीक हो जाने की दुआ मांग रही है. आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर इस परिवार को इतना पैसा नहीं है कि वो अपना इलाज करवा सके. बताया गया कि गांव के लोग आपसी चंदा कर इलाज के लिए पटना पैसा भेज रहे हैं. घर पर माता पिता के इंतजार में बैठी बच्ची को गांव के लोग ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं. वहीं बच्ची की आंखों में आंसू देख महिलाएं भी अपने आप को नहीं रोक पा रही है.
वहीं बहन अनिला की मौत ने घर पर बैठी बड़ी बहन को झकझोर दिया है. मुखिया गुलाब अंसारी ने बताया कि गरीबी से तंग इस परिवार के युगल के इलाज के लिए चंदा कर पैसा भेजा जा रहा है. इसे सरकारी मदद की आवश्यकता है. इधर, सीओ कमल कुमार ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है. एक बच्ची की मौत झुलसने से हो गयी है. जबकि दो लोग का पटना में इलाज चल रहा है. प्राकृतिक आपदा के तहत परिवार को सहायता के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जा रहा है.
ज्ञात हो कि विगत गुरुवार को होली के दिन एक घर में डिबरी पलट जाने से आग लग गयी थी. इसमें मीना देवी व पुत्री अनिला कुमारी जख्मी हो गयी. इसे बचाने के क्रम में घर के मुखिया भी झुलस गये थे. जहां से सभी को इलाज के पटना रेफर किया गया था. वहीं इलाज के क्रम में अनिला की मौत हो गयी. जबकि युगल जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें