रोसड़ा. थाना क्षेत्र के सहियार डीह गांव में फसल क्षति कर किसान पुत्र विकास कुमार के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर हाथ तोड़ देने व बाइक छीन लेने को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने डीएसपी से मिलकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. डीएसपी के अनुशंसा पर थाने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें थतिया गांव के सिकंदर पासवान समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया. आवेदन में कहा है कि आरोपित द्वारा वर्षो से फसल की क्षति करना, फलदार वृक्ष को काट लेना, विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देना आदि धमकी दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि विगत 7 मार्च 17 को आरोपित ने विकास को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया एवं बाइक व चैन छीन लेने का आरोप लगाया है. डीएसपी को दिए ज्ञापन में दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं. जिसमें देवानंद सिंह, चंद्रकांत सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, राम नरेश सिंह, देवचंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, सतीश सिंह, आलोक कुंवर, मुरलीधर मिश्रा, दीपक सिंह आदि हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सहियार डीह में किसान पुत्र को पीटा
रोसड़ा. थाना क्षेत्र के सहियार डीह गांव में फसल क्षति कर किसान पुत्र विकास कुमार के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर हाथ तोड़ देने व बाइक छीन लेने को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने डीएसपी से मिलकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. डीएसपी के अनुशंसा पर थाने पर प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement