24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफ्तरों में दिखा होली के खुमार का असर

फोटो संख्या : 3* आम लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर* आरक्षण काउंटर पर होती रही आपाधापीसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . लगातार दो दिनों की होली छुट्टी के बाद शनिवार को सरकारी दफ्तर खुले. लेकिन पर्व का चढ़ा खुमार यहां भी खासा नजर आया. समाहरणालय में पदाधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन यहां अन्य […]

फोटो संख्या : 3* आम लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर* आरक्षण काउंटर पर होती रही आपाधापीसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . लगातार दो दिनों की होली छुट्टी के बाद शनिवार को सरकारी दफ्तर खुले. लेकिन पर्व का चढ़ा खुमार यहां भी खासा नजर आया. समाहरणालय में पदाधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन यहां अन्य दिनों की तरह निजी काम को लेकर पहंुचने वाले लोगों नगन्य ही नजर आये. कई कार्यालयों में तो इस कदर वीरानगी छायी रही कि पता ही नहीं चल पा रहा था कि कार्यालय भी खुला है. पदाधिकारी फाइलों में उलझे रहे. कर्मचारी भी अपने कामों को शांतिपूर्वक अंजाम देने में जुटे रहे. उधर, रेल मंडल में शनिवार होने के कारण अवकाश था. जिसके कारण उधर की रौनक भी वापस नहीं लौट पायी. बाजार में भी लोगों की आवाजाही काफी कम रही. अधिकतर दुकानें देर से खुली और शाम ढलने के साथ बंद हो गये. ट्रेनों में भी लोगों की आपाधापी कम ही दिखी. हां आरक्षण काउंटर पर लंबी दूरी के ट्रेनों में वापसी के लिए टिकट को लेकर मारामारी की नौबत अवश्यक नजर आयी. होली के बाद लोग वापस अपने काम पर लौटने के लिए ट्रेनों में आरक्षण के लिए खासे परेशान थे. वैसे रेलवे ने इस बार कई स्पेशल ट्रेन चला कर इसे दूर करने का प्रयास किया है लेकिन कुछ खास ट्रेनों में टिकट को लेकर लोग दिलचस्प थे. यहां सरकारी दफ्तरों से इतर अच्छी खासी भीड़ भाड़ नजर आयी. अगले दिन रविवार होगा, जिसके कारण अब सरकारी दफ्तरों में सोमवार से ही रौनक लौटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें