24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को एक सूत्र में पिरोती है होली

समस्तीपुर. होली पर्व को लेकर स्थानीय नगर और मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों ने होली पर्व को समाज में रहने वाले हर वर्ग के लोगों में समरसता का भाव पैदा करने की प्रेरणा देने वाला बताया. कहा कि पर्व […]

समस्तीपुर. होली पर्व को लेकर स्थानीय नगर और मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों ने होली पर्व को समाज में रहने वाले हर वर्ग के लोगों में समरसता का भाव पैदा करने की प्रेरणा देने वाला बताया. कहा कि पर्व आपसी वैमन्यस्यता को दूर करने का माध्यम है. इसका ध्यान रखना चाहिए. मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, एएसपी आमीर जावेद, नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, नगर परिषद के इओ शशिभूषण प्रसाद, दुर्गेश राय, अरुण प्रकाश, विश्वनाथ साह आदि थे. सिंघिया : थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने की़ इसमें लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. मौके पर बीडीओ जय किशन, सीओ शशि सिंह, जिला पार्षद विभा देवी, अरुण शेखर कुंवर, अशोक गिरि, मिथिलेश सिंह, मुरारी सिंह, अशोक चौधरी, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, लड्डू सिंह आदि मौजूद थे़ वारिसनगर : थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने की. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़ ने होली के दिन जुम्मे की नमाज को लेकर एक घंटे विशेष चौकसी बरतने की बातें प्रशासन से की ताकि सामाजिक सौहार्द कायम रखने में मदद मिले. साथ ही जनसमुदाय से अपने बच्चों पर विशेष ध्यान की अपील की. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार राय, सअनि विजय शंकर तिवारी, जिला इंका उपाध्यक्ष राजनन्दन प्रसाद सिंह, उप प्रमुख गिरीश कुमार, मुखिया विरेंद्र कुमार, रामनाथ महतो, रामदयाल राय, जीवछ राय, विनय कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें