समस्तीपुर. इंटर की परीक्षा समाप्त होते ही सोमवार को छात्रों के दो गुटों में आपस में झड़प हो गयी. इसमें तीन छात्र जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सरयुग महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर किसी बात को लेकर छात्रों में भिड़ंत हो गयी. कुछ देर के लिये अफरा तफरी मच गयी. बता इतने पर ही समाप्त नहीं हुआ छात्र का एक गुट बियर की बोतल फोड़कर छात्र से मारपीट करने लगा. हालांकि बचाव में दोनों गुट से मारपीट हुई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी. एक दूसरे पर वार करने लगे. दोनों ओर से छात्रों के जख्मी होने की सूचना मिली है. जबकि मारपीट में एक छात्र बेहोश गया. इसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया . जिसका सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसकी पहचान दरभंगा जिले के आयुष कुमार के रूप में गया है. दरभंगा जिले निवासी आयुष कुमार के साथ परीक्षा दे रहे दोस्त का कहना है कि परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद बहादुरपुर के लिये कुछ छात्रों ने पहले शराब पी रखी थी. किसी बात को लेकर उसे विवाद हो गया और उसके सभी दोस्तों साथ मारपीट करने लगे. इसमें आयुष कुमार बेहोश हो गया. मारपीट की घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी जा चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्रों के दो गुटों मंे हुई तीखी झड़प, तीन जख्मी
समस्तीपुर. इंटर की परीक्षा समाप्त होते ही सोमवार को छात्रों के दो गुटों में आपस में झड़प हो गयी. इसमें तीन छात्र जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सरयुग महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर किसी बात को लेकर छात्रों में भिड़ंत हो गयी. कुछ देर के लिये अफरा तफरी मच गयी. बता इतने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement