फोटो : 38समस्तीपुर. दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली विहार संपर्क एक्सप्रेस पर ट्रेन पर मुक्तापुर स्टेशन के पास विलंब होने पर आक्रोशित यात्रियों ने पथराव किया. आक्रोशित यात्रियों इतना से ही गुस्सा शांत नहीं हुआ. ट्रेन के आगे पटरी पर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि कई घंटों से ट्रेन को रोककर परेशान किया जा रहा है. एसएस कार्यालय का शीशा तोड़ दिया गया. इससे एसएस को किसी जान बचाकर भागना पड़ा. यात्रियों को हंगामा इतना उग्र था कि गेट फाटक को तोड़ा दिया गया. आक्रोशित यात्रियों को कहना था कि ना ही गाड़ी कि खुलने की कोई समय सीमा बतायी जा रही है ना ही ट्रेन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया रेल के द्वारा की जा रही हैै. ट्रेन के विलंब को लेकर यात्रियों का घंटों यह उत्पात चलता रहा. इससे आस पास अफरा तफरी का माहौल रहा. हंगामा की नजाकत को समझते हुए बोगी में सवार यात्रियों को अपनी जान बचाकर किसी इस बोगी से उस बोगी में भागते रहे. पूछने पर एसएस ने बताया कि घटना की सूचना वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को सूचना दी चुकी है. पूछने पर सीनियर डीसीएम जफर आजम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर दरभंगा में नन इंटी लॉकिंग का कार्य होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में घंटों विलंब हो रहा है जिसमें गरीब रथ के अलावा स्वतंत्रता सेनानी में दरभंगा के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
Advertisement
बिहार संपर्क एक्सप्रेस पर पथराव, स्टेशन का तोड़ा शीशा
फोटो : 38समस्तीपुर. दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली विहार संपर्क एक्सप्रेस पर ट्रेन पर मुक्तापुर स्टेशन के पास विलंब होने पर आक्रोशित यात्रियों ने पथराव किया. आक्रोशित यात्रियों इतना से ही गुस्सा शांत नहीं हुआ. ट्रेन के आगे पटरी पर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि कई घंटों से ट्रेन को रोककर परेशान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement