विभूतिपुर : प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने बीडीओ के कार्य को असंवैधानिक करार देते हुए डीएम को पत्र भेजा है. इसमें कार्रवाई की मांग की गयी है. कहा गया है कि पूर्व में भेजे गये पत्रों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके कारण यह पत्र फिर से भेजा गया है.
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पंचायत समिति सदस्य लालन पासवान, विजय कुमार चौधरी, गुडि़या कुमारी, रंजिता देवी, रिंकी कुमारी, सीता देवी, विमली देवी, रामप्रीत महतो, फूलेश्वर महतो, विनोद कुमार, विश्रांति कुमारी, निशा देवी, रीना देवी, मो. निजामउद्दीन, मुलखी देवी, राम सेवक साह, शिवजी प्रसाद, ओम प्रकाश पासवान आदि शामिल हैं.