35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपत्र को ले अब उदयपुरवासियों में उबाल

रोसड़ा. विद्युत विपत्र ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं की निंद्रा भंग कर दिया है. सोमवार को सहियार गांव के उपभोक्ताओं के विद्युत कार्यालय पर हंगामा के बाद अब उदयपुर गांव के उपभोक्ताओं में विपत्र को लेकर उबाल देखा जा रहा है. यहकभी भी विस्फोटक रूप ले सकती है. उदयपुर गांव ही नहीं पूरे चकथात पूरब पंचायत […]

रोसड़ा. विद्युत विपत्र ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं की निंद्रा भंग कर दिया है. सोमवार को सहियार गांव के उपभोक्ताओं के विद्युत कार्यालय पर हंगामा के बाद अब उदयपुर गांव के उपभोक्ताओं में विपत्र को लेकर उबाल देखा जा रहा है. यहकभी भी विस्फोटक रूप ले सकती है. उदयपुर गांव ही नहीं पूरे चकथात पूरब पंचायत के उपभोक्ताओं के विपत्र में 11 हजार रुपये से अधिक की राशि भुगतान करने के लिए 21 फरवरी की तिथि निर्धारित रहने से लोग विद्युत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. गांव के अहसान अहमद, साजिद हसन, मो. जसीम उद्दीन, मो. अखलाख, मो. नजीर, मो. कदीरुल, राम बालक साहु, दुर्गा प्रसाद साहु, लक्ष्मी साहु, राम बालक महतो एवं जुनेश्वर पंडित आदि ने बताया कि पिछला सभी विपत्र का भुगतान कर चुके हैं. इस बार के विपत्र में एक माह का 10926 रुपये अलग से जोड़ दिया गया है. लोगों ने बताया कि विपत्र मिले के बाद रोज कार्यालय आते हैं. परंतु निदान की बात नहीं हो रही है. विद्युत कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी के लटकाउ कार्यसंस्कृति से आज कल की बात कही जाती है. इन लोगों ने बताया कि विद्युत कार्यालय के इस रैवये से जनाक्रोश भड़क रहा है. जो किसी भी समय उग्र रूप धारण कर सकता है. वहीं वर्ष 2001 से 05 तक की अवधि में यहां के ट्रांसफॉर्मर जले हुए थे. फिर भी उस अवधि का यह विपत्र आना बिल्कुल गलत है. इस संबंध में विद्युत एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ताओं की परेशानी को अपने वरीय अधिकारी के समक्ष रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें