फोटो संख्या : 15प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटोरी प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर भगवान शिव की बरात निकाली गयी व झांकी निकालकर गाजे-बाजे के साथ लोगों ने जश्न मनाया. झांकी में शिव-पार्वती के अतिरिक्त विभिन्न देवी-देवताओं, भूत-पिशाच आदि से सुसज्जित जुलूस निकाले गये. इधर महादेव स्थान बहादुरपुर पटोरी से महिलाओं ने शिव बरात निकाली. मातृ प्रेरणा सत्संग संगठन की संयोजिका रंजना मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गयी झांकी में महिलाओं ने ही विभिन्न देवी-देवताओं का अभिनय किया व गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों लोग बारात में शामिल हुए. हसनपुर सूरत पंचायत से निकली झांकी में प्रेम कुमार, मदन दास, आनंद कुमार सिंह, चंदु कुमार, उपेंद्र दास आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. रूपौली के ब्रह्म स्थान में भी शिव यज्ञ का आयोजन किया गया. जोड़पुरा में निकाली गई झांकी में सैकड़ों लोग शामिल हुए. शिवरात्रि के अवसर पर जोड़पुरा ब्रह्मस्थान, पटोरी ठाकुरबाड़ी, कपिलेश्वर स्थान, राधे घाट शिव मंदिर, सुपौल आदि में काफी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की. कलश शोभा यात्रा के साथ यज्ञ शुरूवारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे रहुआ पश्चिमी गांव स्थित महादेव मंदिर में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ. इस कलश शोभा यात्रा के दौरान रहुआ तालाब से 351 कन्याओं द्वारा कलश में जल भरकर मनियारपुर गांव सहित प्रखंड मुख्यालय बाजार होते हुए मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया. मंत्रोच्चार द्वारा आचार्य ने हवन पूजन कर अष्टयाम महायज्ञ व भजन कीर्तन प्रारंभ किया. मौके पर दर्जनों पुरोहितों, ग्रामीणों सहित पुलिस बल सहयोग में दिखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पटोरी में निकाली गयी शिव बरात
फोटो संख्या : 15प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटोरी प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर भगवान शिव की बरात निकाली गयी व झांकी निकालकर गाजे-बाजे के साथ लोगों ने जश्न मनाया. झांकी में शिव-पार्वती के अतिरिक्त विभिन्न देवी-देवताओं, भूत-पिशाच आदि से सुसज्जित जुलूस निकाले गये. इधर महादेव स्थान बहादुरपुर पटोरी से महिलाओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement