35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधा काउंटर का वेंटीलेटर तोड़ हजारों की चोरी

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लदौरा चौक स्थित सुधा काउंटर का वेंटीलेटर तोड़ कर सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीडि़त दुकानदार राम बाबू कुंवर का बताना है कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की देर संध्या वह दुकान बंद कर […]

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के लदौरा चौक स्थित सुधा काउंटर का वेंटीलेटर तोड़ कर सोमवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीडि़त दुकानदार राम बाबू कुंवर का बताना है कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की देर संध्या वह दुकान बंद कर वापस अपने घर चला गया. मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पर अंदर का सामान बिखरा पड़ा नजर आया. इसके बाद खोजबीन करने पर पता चला कि चोर वेंटीलेटर तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और दुकान के अंदर रखे मंदिर का दान पात्र समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. बताते चलें कि पिछले पंद्रह दिनों के अंदर लदौरा चौक पर अवस्थित तीन दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है. इससे दुकानदारों के साथ स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गयी है. बताया गया है कि मोबाइल दुकानदार दीपक कुमार, दवा दुकानदार विनय कुमार के प्रतिष्ठान में इससे पहले चोर हाथ साफ कर चुके हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस स्थानीय स्तर पर जांच शुरू कर दी है. बहुत जल्द चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को दबोच लिया जायेगा. पुलिस की ओर से किये जा रहे इस दावे के बावजदू आम लोगों में सुरक्षा को लेकर अब भी बेचैन ही नजर आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें