दंडाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्तिकेंद्रों पर करें विडियोग्राफी : डीएमप्रतिनिधि, समस्तीपुरआगामी 18 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला दंडाधिकारी एम. रामचंद्रुडू व पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी संयुक्त आदेश जारी किये हैं. इसमें अनुमंडल पदाधिकारियों व डीएसपी को परीक्षा संचालन के लिए जवाबदेह बताया. इसके लिए 54 स्टैटिक दंडाधिकारी, 13 गश्ती दंडाधिकारी, 8 जोनल दंडाधिकारी एवं 6 उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती गयी है. डीएम ने विडियोग्राफी करने का आदेश दिया है. इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबरजिला नियंत्रण कक्ष (जिला गोपनीय प्रशाखा) : 06274-222301 06274-222216अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर : 06274-222099अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, रोसड़ा : 06274-222244अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, दलसिंहसराय : 06274-221303अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, पटोरी : 06274-234424प्रमुख निर्देशों पर एक नजर केंद्र पर पार्किंग की व्यवस्था करेंफ्रेशकिंग ससमय समुचित रूप से होकेंद्रों के आसपास साइबर केफै एवं फोटो स्टेट की दुकान खुला न रहेहर केंद्राधीक्षक 16 तारीख तक पूरी तैयारी कर लेंकेंद्रों पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगीहर केंद्रांे पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रखेंपरीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल शौचालय एवं प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था हर केंद्र पर रखेंकेंद्र पर कार्यरत हरेक कर्मी के पास आई कार्ड हो
BREAKING NEWS
Advertisement
इंटर परीक्षा : कदाचारमुक्त संपन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर
दंडाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्तिकेंद्रों पर करें विडियोग्राफी : डीएमप्रतिनिधि, समस्तीपुरआगामी 18 फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला दंडाधिकारी एम. रामचंद्रुडू व पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी संयुक्त आदेश जारी किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement