Advertisement
वाट्सएप ग्रुप से हो रही परीक्षा की तैयारी
समस्तीपुर : परीक्षा की तैयारियों में इस समय सोशल साइट्स व वाट्सऐप बच्चों को बड़े काम आ रहा है़. वाट्सऐप ग्रुप के जरिए शिक्षक अब विद्यार्थियों का विषय से संबंधित समस्याएं हल कर रहे हैं. परीक्षा की तैयारियों के लिए यह फंडा शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कारगर साबित हो रहा है़ यहां […]
समस्तीपुर : परीक्षा की तैयारियों में इस समय सोशल साइट्स व वाट्सऐप बच्चों को बड़े काम आ रहा है़. वाट्सऐप ग्रुप के जरिए शिक्षक अब विद्यार्थियों का विषय से संबंधित समस्याएं हल कर रहे हैं. परीक्षा की तैयारियों के लिए यह फंडा शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कारगर साबित हो रहा है़ यहां बता दें कि सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से और बिहार बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है़ कई स्कूलों में तैयारी के लिए छात्रों को छुट्टी भी दे दी गयी है़
कई स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं की सोमवार से छुट्टी कर दी जायेगी़ अब 10वीं और 12 वीं के विद्यार्थी तैयारियों में दिन रात जुटे हुए हैं़ भौतिक, रसायन व गणित समेत और भी विषयों के शिक्षक वाट्सऐप और मेल के जरिए छात्रों से जुड़े हुए हैं. मोबाइल ऐप बेहद तेज होने की वजह से इसका प्रयोग अधिक हो रहा है़ शिक्षक भी कई बार बच्चों की तैयारियां देखने के लिए सवाल वाट्सऐप पर ही पूछ रहे हैं़ इससे कई बार बच्चे भी सवाल हल कर रहे हैं और रिवीजन आसानी से हो जा रहा है.
घर बैठे मिल रहे जवाब
सीपीएस की छात्र सिमरन, दीक्षा, शिवांगी, दीपशिखा, सोनल ने बताया कि तैयारी को लेकर वे परेशानी में थे अब नवीनतम तकनीक ने समस्या हल कर दी़ हमे कुछ पूछने के लिए शिक्षकों से मिलने की जरूरत नहीं है़ वाट्सऐप से काफी समय बच रहा है़ शिक्षक स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दे रहे हैं.
सिमरन का कहना है कि मुङो अकाउंट्स और गणित काफी कठिन लगते हैं. ग्रुप में जब बाकी छात्र सवाल पूछते हैं, तो मैं भी हल करने की कोशिश करती हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है़. रिवीजन के समय अगर किसी सवाल में फंस जाते हैं, तो वाट्सऐप ग्रुप पर तुरंत समस्या दूर हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement