सिंहसराय. एमडीएम भोजन योजना के उपनिदेशक मिसेज काजनी ने शनिवार को बीआरसी भवन में चल रहे एमडीएम प्रशिक्षण कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में पहुंचे विभिन्न स्कूली शिक्षा समिति के अध्यक्षों व सचिवों को संबोधित भी किया. साथ ही मेनू के अनुरूप एमडीएम भोजन का संचालन गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने व भोजन व बच्चों के हाथों की विशेष साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश भी संबंधित एमडीएम से जुड़े लोगों को दिये.
दूसरी तरफ उपनिदेशक ने बीआरसी परिसर से सटे मध्य विद्यालय दलसिंहसराय पहुंचे. जहां बने एमडीएम भोजन को अपने साथ आये पोषण विशेषज्ञ कुमारी प्रगति व रमेश कुमार व एमडीएम डीपीओ संजय कुमार चौधरी के साथ चखा. साथ ही कई दिशा निर्देश भी मौके पर दिये. इस दौरान बीआरसी में शिक्षा समिति के अध्यक्षों व सचिवों के प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षण अमरेंद्र कुमार द्विवेदी व एमडीएम साधन सेवी राजीव कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे.