28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत शिक्षक को गृह पंचायत से हटाने का प्रस्ताव

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने की. बैठक की शुरु आत होते ही सदस्य रजनीकांत राय ने बीडीओ के क्रि याकलाप की सराहना करते हुए कहा कि बैठक में लिए गये प्रस्तावों पर पहली बार क्रि यान्वयन करने […]

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने की. बैठक की शुरु आत होते ही सदस्य रजनीकांत राय ने बीडीओ के क्रि याकलाप की सराहना करते हुए कहा कि बैठक में लिए गये प्रस्तावों पर पहली बार क्रि यान्वयन करने पर हर्ष जताया.

वृंद साह ने स्वास्थ्य केंद्र गेट से लेकर गुदरी चौक तक सड़क अतिक्र मण मुक्ति की बातें करते हुए फुटपाथ के दुकानदारों से नाजायज वसूली रोकने का प्रस्ताव रखा. मो. हुसैन ने नर्सरी मैदान में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की गुणवत्ता जांच का प्रस्ताव रखा.

बैठक में पंचायतों में होने वाले आमसभा की जांच करवाने, पंचायत शिक्षक को गृह पंचायत से अन्यत्र करने, धनहर पंचायत में सरपंच पति द्वारा न्यायालय बैठाने, शौचालय निर्माण के लिये राशि का उठाव कर निर्माण नहीं करने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय साजनपुर में नियम के विरु द्ध सचिव बनाने की जांच कराने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में रामसागर महतो, रामनारायण पाल, निर्मला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रगति, महिला पर्यवेक्षिका प्रेमबाला सिन्हा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश राय, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, बीएओ रियाज अली व त्रिलोकी ठाकुर, एमओ भगेरण साह आदि ने भाग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें