समस्तीपुर. उजियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी का गृहरक्षकों के प्रति रवैया दोषपूर्ण रहा है. उन पर सख्त कार्रवाई की जाये अन्यथा सभी गृहरक्षक आंदोलन पर चले जायेंगे. उक्त बातें गृहरक्षक संघ क ी बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कामेश्वर राय ने कहा. स्थानीय संघ भवन में गृहरक्षकों की आपातकालीन बैठक की गयी.
संबोधित करते हुए वक्ताओं नें एक सुर में घटना की भर्त्सना की. कहा की घटना पर थाना का रवैया भी दोषपूर्ण रहा है. इस अवसर पर घटना क ो लेकर गृहरक्षकों नें जिला समादेष्टा को मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर गुरूचरण सिंह, गौरी शंकर सिंह, यशोवर्द्धन राय, कैलाश झा, रामप्रीत राय, अश्विनी कुमार लाल आदि उपस्थित थे.