36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मिल से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक

रोसड़ा . स्थानीय पंचायत समिति भवन में बुधवार को मिड डे मिल से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ सह समिति की अध्यक्ष अंजना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में चल रहे मिड डे मिल की समीक्षा करते हुए प्रधानाध्यापकों को कई दिशा-निर्देश एवं चेतावनी दी गयी़ […]

रोसड़ा . स्थानीय पंचायत समिति भवन में बुधवार को मिड डे मिल से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक बीडीओ सह समिति की अध्यक्ष अंजना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में चल रहे मिड डे मिल की समीक्षा करते हुए प्रधानाध्यापकों को कई दिशा-निर्देश एवं चेतावनी दी गयी़ इसके अलावे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राधाकांत चौधरी एवं बीडीओ ने एमडीएम प्रभारी जितेन्द्र कुमार मालाकार को योजना के समुचित संचालन के उद्देश्य से कड़े एवं स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी़ विद्यापतिनगर . मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिये क्षमता संवर्धन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ कार्यक्रम विद्यापतिनगर बीआरसी में आयोजित है़ प्रशिक्षण के प्रथम चरण में प्रखंडाधीन सभी प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम को एमडीएम योजना के सफल संचालन का प्रशिक्षण दिया गया़ इसमें गुणवत्ता भोजन,साफ सफाई,अधिकाधिक सहयोग एवं योजना को पारदर्शी बनाने पर बल दिया गया़ द्वितीय चरण में सभी विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव को इसका प्रशिक्षण दिया गया़ तृतीय चरण में रसोइया को प्रशिक्षण दिया जाना है़ प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को होने की जानकारी दी गयी है़ प्रशिक्षण में पावर प्रजेंटेशन के लिये वीडियो क्लीप का भी उपयोग किया जा रहा है़ मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार ठाकुर व आवश्यक परामर्शदाता प्रखंड साधन सेवी रिपुसूदन कुमार बताये जाते हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें