35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध निकाला कैंडल मार्च

शाहपुर पटोरी. मोहिनी की हत्या के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. यह हवासपुर के चलकर चंदन चौक, कवि चौक, सिनेमा चौक, आंबेडकर चौक होते हुए स्टेशन चौक तक पहुंची. इस कैंडल मार्च में सुबोध कुमार राय, सुरेंद्र मांझी, नाथो मांझी, अखिलेश कुमार सहनी, राहुल कुमार पोद्दार, […]

शाहपुर पटोरी. मोहिनी की हत्या के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. यह हवासपुर के चलकर चंदन चौक, कवि चौक, सिनेमा चौक, आंबेडकर चौक होते हुए स्टेशन चौक तक पहुंची. इस कैंडल मार्च में सुबोध कुमार राय, सुरेंद्र मांझी, नाथो मांझी, अखिलेश कुमार सहनी, राहुल कुमार पोद्दार, अखिलेश सिंह, रामा सहनी, अजय कुमार, संदीप कुमार, बिल्टु मांझी सहित कइ्र लोग शामिल थे. ज्ञात हो कि शनिवार को मोहिनी घर से बैंक निकली थी और अगले सुबह उसकी लाश चकसलेम चौर में मिली थी. इसके बाद लोगों ने मंगलवार को शव के साथ सड़क जाम एवं आगजनी की.काला बिल्ला लगा एजेंटों ने किया कार्य बहिष्कारशाहपुर पटोरी : अपनी विभिन्न मांगों को ले एलआइसी के अभिकर्ताओं ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य का बहिष्कार किया. एलआइसी कार्यालय के बाहर बैठे कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में बीमाधारकों का बोनस बढ़ाने, बीमाधारक के परिपक्वता से टीडीएस काटना बंद करने, ग्रेच्युटी बढ़ाने, 1972 के एजेंट रेगुलेशन को लागू करने की मांगे शामिल हैं. कार्य बहिष्कार करने वाले अभिकर्ताओं में सुबोध कुमार राय, सतीश कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, अजय कुमार राय, संजीव कुमार, परविंद कुमार, विजय कुमार राय, शिवनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें