पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के आधार विज्ञान एवं मानविकी संकाय में मशरुम विभाग में लगे प्रदर्शनी कृषि विश्वविद्यालय हीत के लिए सहरानीय कदम बताते हुए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी ने स्टॉल पर लगे मशरुम एवं उससे बने विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से जाना. साथ ही उत्पादकों के पूछे सवाल के जवाब में यथा संभव मदद की भरोसा दिया. इन्होंने कहा कि खासतौर से महादलित मशरुम उत्पादकों के लिए सौ फीसदी अनुदान की व्यवस्था सरकार की ओर से है.
इस व्यवस्था में सहभागी बनने के लिए आप सभी उत्पादकों को समूह के साथ जुड़कर आगे आने की जरुरत है. मौके पर मशरुम वैज्ञानिक के साथ कुलपति डॉ आरके मित्तल, डीएन डॉ बीके चौधरी, डीआर मिथिलेश कुमार, डॉ दयाराम, सुधा देवी, लालबाबू सिंह, शोभा देवी, राकेश कुमार सिंह, संदीप कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.