रोसड़ा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में सेविका एवं सहायिका की बहाली से संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं है़ं बीते बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका एवं सांख्यिकी सहायक चंदन प्रसाद से बहाली संबंधी जानकारी लेने का प्रयास किया गया़.
परंतु कर्मियों ने बहाली संबंधी किसी भी प्रकार के अभिलेख अनुपलब्ध रहने की जानकारी देते हुए असमर्थता जतायी़ पूछे जाने पर बताया गया कि विभूतिपुर की सीडीपीओ रश्मि शिखा जो अभी रोसड़ा के अतिरिक्त प्रभार में हैं उनके द्वारा बहाली प्रक्रिया संबंधी अभिलेख को निजी और गोपनीय तरीके से रखा गया है़ इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ का पक्ष जानने के लिए उनके विभागीय मोबाइल पर लगातार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने रुचि नहीं दिखायी.
इससे नाराज प्रखंड के कई मुखिया, पंसस एवं आमजनों ने शुक्रवार को वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक के बाद नाराजगी प्रकट करते हुए बीडीओ अंजना कुमारी से प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सुधि लेने का अनुरोध करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों का औचक निरीक्षण करने और अनियमितता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जतायी है़ पूछे जाने पर बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मनमाने ढंग से संचालित किये जाने संबंधी जन शिकायत प्राप्त हुए हैं़ औचक निरीक्षण में गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.