समस्तीपुर. विगत कई दिनों से चल रही नप कर्मियों की हड़ताल शनिवार को खत्म हुई. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत 1000 रुपये अग्रिम दी जायेगी. साथ ही कार्यरत कर्मियों को 1 माह का वेतन तत्काल दिया जायेगा. इधर नगर विकास व आवास विभाग ने नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तोहफा दिया है़ सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन योजना को हरी झंडी दे दी है़.
इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग के उप सचिव अजय कुमार पांडेय ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर अपने स्तर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है़ बता दें कि पिछले दिनों पेंशन योजना लागू करने को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने नगर परिषद परिसर में उग्र प्रदर्शन के बाद बेमियादी धरना पर बैठ गये थे़.
साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों के समर्थन में नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी हड़ताल शुरु कर दी़ बेमियादी धरना पर बैठे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि नगर विकास व आवास विभाग से पेंशन योजना पर मन्तव्य मांगने के सवाल पर कार्यपालक पदाधिकारी संवेदनशील नहीं है़ मोतिहारी नगर परिषद को पेंशन योजना लागू करने के संबंध में मार्गदर्शन मांगा था़ जिसके परिपेक्ष्य में यह निर्देश उप सचिव ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है़ पार्षदों का धरना जारी नगर परिषद पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी शनिवार को जारी रहा. पार्षद अरुण प्रकाश के नेतृत्व में जारी धरना को माले के जिला सचिव उमेश कुमार व शत्रुघ्न प्रसाद ने समर्थन दिया.