35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़

समस्तीपुर : जिले में मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ी. स्थानीय थानेश्वर स्थान में बाबा के दर्शनों के लिये भक्तों का रैला सुबह से ही जुटने लगा था. सुबह 5 बजे का कपाट खोल दिया गया है. […]

समस्तीपुर : जिले में मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ी. स्थानीय थानेश्वर स्थान में बाबा के दर्शनों के लिये भक्तों का रैला सुबह से ही जुटने लगा था. सुबह 5 बजे का कपाट खोल दिया गया है.
इसके बाद जलाभिषेक के साथ ही बाबा की विशेष श्रृंगार किया गया. मुख्य पंडा संजय पंडा ने बताया कि स्नान दान के पुण्य काल के साथ ही बाबा की अर्चना की. मकर संक्रांति के अवसर पर दोनों संध्या में विशेष आरती का भी आयोजन किया गया. इधर दान लेने के लिये मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर याचकों की भीड़ लगी रही.
जिससे भक्तों को परेशानियों भी उठानी पड़ा. कड़-कड़ाते ठंड के बाद भी भक्तों ने नदियों में डुबकी लगायी.खानपुर : प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्राति पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरूवार को अहले सुबह श्रद्घालुओं ने पीरखपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के संगम तट पर पवित्र स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की.
इस बीच खानपुर बाजार स्थित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर के अलावे भंवर स्थान भानपुर, शिव मंदिर खेढ़ी सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं कि काफी भीड़ देखी गयी. लोगों ने गुड़, तिल, चावल का प्रसाद ग्रहण कर दही चूड़ा व लाइ तिलवा के भोजन का आनंद लिया. महिलाओं ने अंग वस्त्र, चूड़ा, तिल, गुड,चावल आदि गरीबों को दान किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें