समस्तीपुर: प्रखंड के उच्च विद्यालय हरपुरसिंघिया जगतसिंहपुर की छात्र-छात्रओं ने जब आयोजित आदर्श ग्राम सभा में डीएम एम. रामचंद्रुडु से प्रभारी एचएम के क्रियाकलापों की शिकायत की गयी तो त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी को अविलंब जांच करने का निर्देश दिया गया. जांच के क्रम में छात्रों के द्वारा की गयी शिकायत सही निकली.
विद्यालय के दर्जन भर छात्र पहुंच डीएम से एचएम के द्वारा योजना की राशि देने के एवज में 30 रुपये की मांग की जा रही थी. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया. जांच पदाधिकारियों ने जब उपस्थिति छात्र व छात्रओं से पूछताछ की तो शिकायत सच निकली. डीएम खुद विद्यालय पहुंच छात्रों से पूछताछ की. छात्रों ने बताया कि पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि देने के एवज में कुल 30 रुपये की मांग की जा रही थी. साथ ही नियमित रूप से विद्यालय से एचएम के अनुपस्थित रहने की भी शिकायत छात्रों के द्वारा की गयी. जब प्रभारी एचएम चंदेश्वर पांडेय की खोजबीन शुरू की गयी तो वे विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये.