ताजपुर. प्रखंड के गौसपुर सरसौना में मुखिया के रिक्त पड़े पद पर उपनिर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड में पंचायत उपनिर्वाचन 2015 के लिये मतदाता सूची की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जनवरी से फरवरी के बीच चुनाव होने की उम्मीद जतायी जा रही है. चुनाव की विस्तृत सूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बाद में जारी किया जायेगा. वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव के मतदाता सूची को आधार मानकर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. विदित हो कि प्रखंड के गौसपुर सरसौना पंचायत के मुखिया के निधन के बाद रिक्त पड़े पद पर उपनिर्वाचन होना है. इस पर संबंधित पंचायत के मतदाताओं व जनप्रतिनिधियों की निगाहें लगी हुई है.