35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि सम्मेलन में सम्मानित हुए अतिथि

रोसड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पं़ मदनमोहन मालवीय के जन्मदिन समारोह के अवसर पर स्थानीय प्रेम लाल लक्ष्मी महतो बालिका उच्च विद्यालय पांचूपुर में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया़ शिक्षाविद् डॉ रामविलास राय की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी जीएम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ […]

रोसड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पं़ मदनमोहन मालवीय के जन्मदिन समारोह के अवसर पर स्थानीय प्रेम लाल लक्ष्मी महतो बालिका उच्च विद्यालय पांचूपुर में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया़ शिक्षाविद् डॉ रामविलास राय की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी जीएम कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ संबोधन में उन्होनें दोनों महापुरूषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को महान् एवं अनुकरणीय बताया़ विशिष्ट अतिथि प्रो़ फूलेन्द्र कुमार राय ने भी दोनों महापुरूषों से जुड़े कई संस्मरण सुनाये़ संचालन कैलाश पोद्दार ने किया़ मौके पर उपस्थित लोगों में डॉ परमानंद मिश्र, प्रो़ शिवशंकर प्रसाद सिंह, डॉ अवधेश कुमार, डॉ एसएन झा, अनिल झा आदि प्रमुख हैं़ कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में मिथिलेश कुमारी, मनोरंजन मिश्र, एसएन झा, शशिभूषण चौधरी, अनिल झा, चांद मुसाफिर, उत्तम चन्द्र दास, अधिवक्ता अवधेश्वर प्रसाद सिंह, पत्रकार शंकर सिंह ‘सुमन’, संस्थान के निदेशक अखिलेश कुमार, विजयव्रत कंठ, राघवेन्द्र आदि ने जमकर वाहवाही एवं तालियां बटोरी़ मौके पर उपस्थित कवि एवं पत्रकारों को आयोजक संस्था ‘अभिव्यक्ति’ की ओर से सम्मानित भी किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें