35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया नहीं घटा तो करेंगे चक्का जाम

विद्यापतिनगर. लगातार डीजल के मूल्य में कमी के बावजूद किराया नहीं घटाये जाने को लेकर प्रखंड में आक्रोश की खाई अब गहराने लगी है़ इसे लेकर प्रखंड भाजपा ने कमर कस आंदोलन का निर्णय लिया है़ जानकारी देते हुए प्रखंड भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत कुछ माह से लगातार डीजल के […]

विद्यापतिनगर. लगातार डीजल के मूल्य में कमी के बावजूद किराया नहीं घटाये जाने को लेकर प्रखंड में आक्रोश की खाई अब गहराने लगी है़ इसे लेकर प्रखंड भाजपा ने कमर कस आंदोलन का निर्णय लिया है़ जानकारी देते हुए प्रखंड भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत कुछ माह से लगातार डीजल के मूल्य में कमी की जा रही है़ जबकि वाहन मालिक बढ़े हुए किराया जबरन वसूल कर रहे हैं़ जिससे डीजल के दाम में की गयी कमी का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है़ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार की उपलब्धि को नजर अंदाज किया जा रहा तो दूसरी ओर लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है़ विद्यापतिनगर चौक से दलसिंहसराय व समस्तीपुर दर्जनों सवारी वाहन चलाये जा रहे हैं़ डीजल के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी पर आठ किलोमीटर का किराया दस रुपये से बढ़ाकर पंद्रह रुपये कर दिया गया था़ इधर डीजल के दाम में छह रुपये की कमी की गयी है़ किराया पूर्ववत है़ शिकायत वरीय पदाधिकारी से करते हुए समाधान नहीं होने पर चक्का जाम आंदोलन किये जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें