35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान के बाद भी नहीं बदल रही मानसिकता

फोटो संख्या : 9शाहपुर पटोरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में इन दिनों स्वच्छता अभियान की धूम मची है. अधिकारियों से लेकर आम लोग झाड़ू लेकर स्वच्छ भारत के निर्माण में जमकर रूचि ले रहे हैं. विभिन्न माध्यमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है परंतु पटोरी बाजार […]

फोटो संख्या : 9शाहपुर पटोरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में इन दिनों स्वच्छता अभियान की धूम मची है. अधिकारियों से लेकर आम लोग झाड़ू लेकर स्वच्छ भारत के निर्माण में जमकर रूचि ले रहे हैं. विभिन्न माध्यमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है परंतु पटोरी बाजार में मुख्य सड़क के किनारे कई जगहों पर कचरे का ढ़ेर लगा है. कचरा से मुक्ति के लिए अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पिछले दिनों गांधी जयंती के अवसर पर एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पटोरी बाजार की सड़कों की सफाई एवं सड़क किनारे लगे कचरे की ढेर को भी साफ किया गया. इस सफाई अभियान में अधिकारियों से लेकर समाज सेवक तक पूरे जोश खरोश से लगे थे. लेकिन जिस दिन यह अभियान चला पटोरी बाजार की सड़कों से गंदगी दूर भाग गयी और पूरे बाजार में कचरा का सफाया हो गया किन्तु पुन: चिह्नित जगहों पर कचरे लोग रखने लगे हैं. इसके कारण फिर से पुरानी स्थिति लौट गयी है. जब स्थानीय लोगांे द्वारा कचरा रखने की जगह सड़क को किनारे को बना चुके हैं तो इसे बिना लोगों के विचार में बदलाव के साफ नहीं रखा जा सकता. चूंकि लोगों द्वारा सड़क पर गंदगी और घर का कचरा सड़क किनारे रखने की प्रवृत्ति बन चुकी है. जरूरत है इस प्रवृत्ति में बदलाव की. जब तक लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं होगा, जबतक लोगों में सफाई के प्रति स्वयं सोच नहीं बदलेगी, जब तक इस अभियान को सफल बनाना नामुमकिन दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें