समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में सोमवार से प्रस्तावित नेशनल सेमिनार सह कार्यशाला के मद्देनजर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. शनिवार को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों की भीड़ रही. सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. पर्यावरण जैसे गंभीर विषय पर विभिन्न सत्रों में प्राणी विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान आदि विषयों के छात्र-छात्रा विचार विमर्श करेंगे. अंतिम दिन 12 दिसंबर को रचानात्मक लेखन : प्रकृति और क्षेत्र विषय पर साहित्य के विद्वानों द्वारा विचार विमर्श के बाद सेमिनार में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. अंतिम दिन विश्वविद्यालय के उप कुलपति के उपस्थित होने की संभावना है. प्रधानाचार्य डा. मीना प्रसाद ने सेमिनार को सुचारु रूप से चलाने के लिए उचित निर्देश दिये हैं. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों और शोधार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक सौ रुपये और शिक्षकों को दो सौ रुपये निर्धारित हैं. रजिस्ट्रेशन का कार्य सोमवार को भी होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
नेशनल सेमिनार की तैयारी जोरों पर
समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में सोमवार से प्रस्तावित नेशनल सेमिनार सह कार्यशाला के मद्देनजर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. शनिवार को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सेमिनार में भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों की भीड़ रही. सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. पर्यावरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement