रोसड़ा. एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2014-15 में स्थानीय यूआर कॉलेज ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला एवं पुरुष वर्ग में उप विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया़ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता की मेजबानी एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी ने किया था़
26 से 28 नवंबर तक चले इस प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाडि़यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय परिवार ने टीम एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी है़ स्थानीय खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए प्रधानाचार्य डॉ जयराम दास, डॉ गौरीशंकर, डॉ शमीम अहमद, डॉ वीके तिवारी, डॉ सुनीति कुमारी, डॉ अश्विनी कुमार पाठक, शिक्षकेत्तर कर्मियों में मो़ अब्बास अंसारी, अरुण कुमार घोष एवं प्रधान सहायक रामबिहारी ठाकुर ने टीम के कप्तान विवेक कुमार कुंवर एवं सफल प्रतिभागियों वैद्यनाथ दास, आशुतोष कुमार, ओम प्रकाश, अनुभव, कंचन कुमारी, कुमारी शांति, चंादनी कुमारी, रंजू कुमारी ने सबों की गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जमकर हौसलाफजाई की.