35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार कर महिलाएं बनें स्वावलंबी : भट्टाचार्य

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के डरसुर गांव में नाबार्ड संपोषित एसएचजी बैंक लिंकेज परियोजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छह स्वयं सहायता समूह के 72 सदस्यों ने भाग लिया. अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्र म का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम शांतनु भट्टाचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर […]

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के डरसुर गांव में नाबार्ड संपोषित एसएचजी बैंक लिंकेज परियोजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छह स्वयं सहायता समूह के 72 सदस्यों ने भाग लिया. अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्र म का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम शांतनु भट्टाचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में इन्होंने स्वयं सहायता समूह की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाएं बकरी पालन कर अपनी आय बढा सकती है व स्वावलंबी बन सकती है. इन्होंने महिलाओं में साक्षरता दर बढाने, प्रत्येक सदस्य को बैंक में खाता खुलवाने एवं सूक्ष्म जीवन बीमा करवाने पर भी बल दिया. स्थानीय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राम गुलाम महतो प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता बैंक में खोलवाने तथा लिए गये ऋण का सदुपयोग करने की सलाह लोगों को दी. औसेफा के परियोजना निदेशक देव कुमार ने समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण हासिल कर उसका उपयोग अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में करने की अपील की. चार से पांच बटाईदार किसानों को संयुक्त देयता समूह बनाकर बैंक से ऋण प्राप्त करने व अच्छी खेती कर आय बढ़ाने की सलाह दी. मौके पर संस्था के को-ऑर्डिनेटर लालटू पासवान, संतोष कुमार, प्रेमचंद राय, गोपाल कुमार मिश्रा, टोला सेवक लालबाबू बैठा, रामपुनीत पासवान, चन्देश्वर पासवान, किरण देवी, आरती देवी, उपेंद्र पासवान, रूकमिनी देवी, रामरती देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें