बीस सूत्री की बैठकवारिसनगर, प्रतिनिधि : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने की. इसमें सदस्य रजनीकांत राय द्वारा जिला से निर्धारित तिथि को आंगनबाड़ी सेविका चयन नहीं करने की बात पर पूर्व की मेधा सूची के जांचोपरांत नयी तिथि पर चयन करने की महिला पर्यवेक्षिका प्रेमबाला सिन्हा ने दी. प्रखंड मुख्यालय से स्वास्थ्य केंद्र होकर गुदरी चौक तक सड़क अतिक्र मण मुक्ति कराने का प्रस्ताव लिया गया. दो वर्ष पूर्व पुरनाही तथा छतनेश्वर में पंचायत सचिव रहे ठक्कन राम द्वारा 40 लाख रु पये अग्रिम लेकर कार्य नहीं करने पर कार्रवाई की बातें कही गयी. कृषि विभाग द्वारा किसान को दी जाने वाली सुविधाओं में अनियमतिता की जांच का भी प्रस्ताव लिया गया. वृन्द साह ने एचपी गैस एजेंसी कल्याणपुर के वितरक द्वारा समय पर गैस की आपूर्ति नहीं करने की बातें कही गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़, सीओ कमल कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश राय, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीबी मिश्रा, डा. रामविलास महतो, एमओ भगेरण साह, सदस्य परमेन्द्र कुमार सिंह, वृन्द साह, मो हुसैन, रामनारायण पाल, विरेंद्र महतो सहित अन्य थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव
बीस सूत्री की बैठकवारिसनगर, प्रतिनिधि : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने की. इसमें सदस्य रजनीकांत राय द्वारा जिला से निर्धारित तिथि को आंगनबाड़ी सेविका चयन नहीं करने की बात पर पूर्व की मेधा सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement