27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के अभाव में अटका डीजल अनुदान

शिवाजीनगर. प्रखंड के दर्जनों गन्ना किसान डीजल अनुदान के लिए दर दर भटक रहे है. गन्ना किसानों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारी सिर्फ आवेदन लेना जानते हैं. लेकिन चार बार सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का आश्वासन देकर अब तक एक बार भी डीजल अनुदान नहीं दिया गया है. जब हम […]

शिवाजीनगर. प्रखंड के दर्जनों गन्ना किसान डीजल अनुदान के लिए दर दर भटक रहे है. गन्ना किसानों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारी सिर्फ आवेदन लेना जानते हैं. लेकिन चार बार सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का आश्वासन देकर अब तक एक बार भी डीजल अनुदान नहीं दिया गया है. जब हम गन्ना किसान कृषि समन्वयक अथवा कृषि सलाहकार से डीजल अनुदान के लिए मांग करते है तो चुप्पी साधते रहते हैं. न ही किसी तरह की समय पर कृषि संबंधित कोई जानकारी दी जाती है. ऐसी स्थिति में किसान किसी भी फसल का अच्छा पैदावार नहीं कर पाते हैं. इधर रहियार दक्षिण के मुखिया वकील देवी का कहना है कई माह से पंचायत कार्यालय पर दर्जनों किसान गन्ना डीजल अनुदान के लिए आते हैं. लेकिन, किसी भी तरह का वितरण संबंधित जानकारी नहीं रहने पर किसानों को मायूस लौटना पड़ता है. बीएओ गुरुचरण चौधरी ने बताया कि जल्द ही गन्ना किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी जायेगी. पैसा के अभाव में राशि का वितरण नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें