सरायरंजन : मुसरीघरारी बस स्टैंड के निकट शुकव्रार की देर संध्या ट्रक के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के चंद्रमौली प्रसाद के पुत्र विश्वजीत प्रसाद (22)के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी से अपने घर लौटने के क्रम में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर ताजपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने के तत्काल बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन से पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया है.
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग बदहवास अवस्था में वे मुसरीघरारी पहुंचे. घटनास्थल पर चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बन गया है.