दलसिंहसराय. दिल्ली में भटकती मिली एक महिला के परिजनों की खोज में पहुंची दिल्ली कश्मीरी गेट थाने की पुलिस दो दिनों से दलसिंहसराय में खाक छान रही है. मगर अब तक उसकी तलाश अधूरी है. महिला के समुचित पता न बता पाने से कामयाबी नहीं मिल सकी है. हेड कांस्टेबल दलवीर सिंह दो महिला कांस्टेबल रिंकू कुमारी व ज्योति कुमारी के साथ उक्त महिला के साथ पहुंचे तो थाने की पुलिस भी मदद को तैयार हुए. महिला अपना नाम मीना देवी व पति का नाम रामचंद्र महतो तथा ससुर गणेशी महतो बता पाती है. लेकिन, ससुराल के बारे में कभी पोखरा के किनारे गाच्छी के पास तो कभी अन्य बात कहती है. इससे पुलिस को उसके परिजनों के ढूंढने में परेशानी हो रही है. पुलिस जवान के अनुसार 23 जुलाई 14 को वह महिला चांदनी चौक के पास मिली थी. तब से उसके परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. दलसिंहसराय बोलेरो पर उसे लाया गया है. अज्ञात पुरुष का चल रहा इलाजदलसिंहसराय. अज्ञात पुरुष की बेहोशी हालत में अनुमंडल अस्पताल में दो दिनों से चिकित्सा की जा रही है. मगर दूसरे दिन भी उसे होश न आने से उसकी अबतक पहचान नहीं हो सकी है. पुरुष की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है. चिकित्सक डॉ डीके शर्मा ने बताया कि अस्पताल में उसकी चिकित्सा की जा रही है. लेकिन अब तक होश न आना किसी गंभीर बीमारी का कारण हो सकता है. जिसके लिए रेफर तो किया जायेगा. मगर होश आने या परिजनों के आने के बाद ही यह संभव हो सकता है. बता दें कि एनएच 28 स्थित डैनी चौक रैन बसेरा से थाने की पुलिस ने सोमवार को बेहोशी हालत में उठाकर उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिला के साथ भटक रही दिल्ली पुलिस
दलसिंहसराय. दिल्ली में भटकती मिली एक महिला के परिजनों की खोज में पहुंची दिल्ली कश्मीरी गेट थाने की पुलिस दो दिनों से दलसिंहसराय में खाक छान रही है. मगर अब तक उसकी तलाश अधूरी है. महिला के समुचित पता न बता पाने से कामयाबी नहीं मिल सकी है. हेड कांस्टेबल दलवीर सिंह दो महिला कांस्टेबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement