समस्तीपुर : बिहार विधानसभा में जदयू के द्वारा विश्वास मत प्राप्त करने पर जदयू के कायकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयू के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, सांसद अश्वमेघ देवी, विधायक राज कुमार राय, अनिल सिंह बाबा, विन्देश्वर राय, तकी अख्तर, विद्या यादव, छेदी लाल भरतीया, राम बहादुर सिंह, भीम सिंह, दिलीप साह, अरुण सिंह, दिलीप राय, धर्मेश दर्शन, राजा राम हजारी, मुकेश कुमार, रणधीर वर्मा, विजय कुमार, दिनेश राय, जय नाथ ठाकुर, रणधीर कुमार, निर्मला देवी, विभा देवी, विरिया देवी, गोविंद कुमार, राकेश कुमार बबलू, विनोबा राम, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, मोहन झा, राम नारायण भोले, संतोष चौधरी, राज कुमार साह, गोविंद कुमार, डॉ.हरि किशोर सिंह, मनीष कुमार, अनिल राय, मिथलेश झा, मनोज कुमार, गणोश सिंह, अरुण राय, प्रमोद कुमार, कृष्ण मुरारी साह, उग्र नारायण कमल, अशर्फी सहनी, दिनेश शर्मा, गणोश शर्मा, फुलकांत चौधरी, शिव राय चौधरी, उमेश सिंह आदि शामिल हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का भी आभार प्रकट किया है.
इधर, युवा जदयू की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता विनोद कुमार झा ने की. बैठक में बिहार विधानसभा में जदयू के विश्वासमत हासिल करने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. कायकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. बधाई देने वालों में रौशन ठाकुर, गजेंद्र नारायण चौधरी, रामानंद झा, दीन दयाल झा, त्रीपुरारी झा, मनोज कुशवाहा, संजय कुशवाहा, संतोष कुमार सुमन, डॉ.अमित कुमार, मोहन पाल, मो. इजहार अशरफ आदि शामिल हैं.
हसनपुर : बिहार विधानसभा में विश्वासमत में जदयू के विश्वासमत हासिल करने पर कायकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, मो. शमीम, रामाश्रय यादव, लालन गवास्कर, देवेंद्र सिंह, विजय यादव आदि थे. पटोरीत्नएनडीए से अलग होने के बाद जदयू के विधान सभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. एक दूसरे को गुलाल लगा कर मिठाइयां खिलायी. जदयू नेता मनोज कुमार सिंह ने इस जीत को बिहार के विकास की जीत बताया. मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध प्रसाद राय, अजय कुमार सिन्हा, उमेश रजक, ललन महतो, नरेश राय, राज कुमार राम, सुरेन्द्र राय, धीरज कुमार, धर्मेद्र राय आदि मौजूद थे.