24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के पेच में फंसा टेक होम राशन का वितरण

मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगातार दूसरे महीने भी टेक होम राशन का वितरण नहीं किया गया. सर्वोच्च न्यायालय एवं विभागीय निर्देशों को नजर अंदाज करते हुए केंद्रों को पोषाहार की राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे पहले भी मार्च माह में अधिकतर केंद्रों को पोषाहार की राशि नहीं मिल […]

मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगातार दूसरे महीने भी टेक होम राशन का वितरण नहीं किया गया. सर्वोच्च न्यायालय एवं विभागीय निर्देशों को नजर अंदाज करते हुए केंद्रों को पोषाहार की राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे पहले भी मार्च माह में अधिकतर केंद्रों को पोषाहार की राशि नहीं मिल पायी थी. कार्यालय सूत्रों के मुताबिक केंद्र संख्या 105 तक को ही यह राशि मिला.

बांकी के केंद्रों की रशि अनुपलब्ध बतायी गयी. सेविकाओं द्वारा इस बावत बताया जाता है कि कार्यालय में ससमय राशि उपलब्ध न कराये जाने के कारण केंद्रों की स्थिति दयनीय हो गयी है. बच्चों की उपस्थिति नगण्य हो गयी है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीपीओ अखिलेश कु मार सिंह ने अचानक निरीक्षण के क्रम में अधिकतर केंद्र पाये गये. सेविकाओं के मुताबिक पोषाहार के आवंटन में विसंगति के कारण बच्चों को पौष्टिक पूरक आहार लगातार दो माह से नहीं मिल रहा. जिससे बच्चों में कुपोषण का खतरा बढ़ गया है.

केंद्र संचालन में बाधा आ रही है. जिलाधिकारी द्वारा पोषाहार बंद न होने का फरमान भी नाकाफी साबित हो रहा है. शिशुवती, गर्भवती महिलाएं एवं कुपोषित बच्चे पोषाहार से वंचित हो रहे है. इस संबंध में कार्यालय सूत्रों का कहना है कि ससमय पोषाहार अभिश्रव जमा न होने एवं आवंटन में कमी की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. वर्तमान माह में भी पोषाहार संचालन पर संकट के बादल दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें