28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगालैंड से जारी आर्म्स लाइसेंस जांच के घेरे में

समस्तीपुर : नगालैंड से जारी लाइसेंस पर बड़ी संख्या में आर्म्स व कारतूस खरीदे जाने से विशेष शाखा अलर्ट हो गई है. इन लाइसेंसों को जांच के दायरे में लाते हुए विशेष शाखा ने डीएम से रिपोर्ट तलब की है. इसमें कहा गया है कि नागालैंड से बड़ी संख्या में आर्म्स लाइसेंस जारी किए गए […]

समस्तीपुर : नगालैंड से जारी लाइसेंस पर बड़ी संख्या में आर्म्स व कारतूस खरीदे जाने से विशेष शाखा अलर्ट हो गई है. इन लाइसेंसों को जांच के दायरे में लाते हुए विशेष शाखा ने डीएम से रिपोर्ट तलब की है. इसमें कहा गया है कि नागालैंड से बड़ी संख्या में आर्म्स लाइसेंस जारी किए गए हैं. इन लाइसेंसों पर हाल के वर्षों में काफी संख्या में राइफल, पिस्टल आदि की खरीद की जा रही है. इसे देखते हुए इन लाइसेंसों की जांच आवश्यक है. पत्र में विशेष रूप से मुजफ्फरपुर जिले का भी जिक्र किया गया है.

इसमें कहा गया है कि इस जिले में नगर थाना के चंदवारा, काजी मोहम्मदपुर थाना के अतरदह, मनियारी थाना के चक भिक्खी, कांटी थाना के बथनाहा आदि जगहों के लोग आसानी से नागालैंड से लाइसेंस ले रहे हैं. अन्य जिलों में नगालैंड से आर्म्स लाइसेंस लिए गए हैं. मालूम हो कि नगालैंड से जारी आर्म्स लाइसेंस के बड़ी संख्या में फर्जी होने की आशंका पर इसकी जांच की जा रही है. इसमें फर्जी मुहर व दस्तखत का इस्तेमाल कर लाइसेंस जारी कर दिए गए थे.

इन बिदुओं पर जांच कर मांगी रिपोर्ट

नगालैंड से जारी अनुज्ञप्तिधारी अगर बिहार में निवास कर रहे हों, आर्म्स रूल्स के अनुसार नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, थाना अभिलेख व जिला शस्त्र शाखा में इंट्री की गई है या नहीं, नगालैंड से जारी लाइसेंस का जिले में वैलिडिटेशन किया गया या नहीं, जारी लाइसेंस के संबंध में लाइसेंसधारी का स्थायी पता का सत्यापन हुआ है अथवा नहीं, लाइसेंसधारी को यूआइएन (विशिष्ट पहचान संख्या) प्राप्त हुआ है अथवा नहीं व दूसरे राज्य से जारी लाइसेंस को जिले में नियमित करने के आवेदन की गहरायी से जांच की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें