समस्तीपुर : छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा पर अपराधियों ने पिस्टल से गोली चलायी थी. इसका खुलासा ऑपरेशन के दौरान उनके शरीर से निकली गोली से हुआ है. मंगलवार को शहर के निजी क्लीनिक में चिकित्सकों ने उनके कंधे का ऑपरेशन करके गोली निकाला. अब वह खतरे से बाहर बताये जाते हैं. इधर, घटना के 22 घंटे बाद भी पुलिस को जख्मी के बयान का इंतजार है.
Advertisement
छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल का ऑपरेशन, निकाली गयी गोली
समस्तीपुर : छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा पर अपराधियों ने पिस्टल से गोली चलायी थी. इसका खुलासा ऑपरेशन के दौरान उनके शरीर से निकली गोली से हुआ है. मंगलवार को शहर के निजी क्लीनिक में चिकित्सकों ने उनके कंधे का ऑपरेशन करके गोली निकाला. अब वह खतरे से बाहर बताये जाते हैं. इधर, […]
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन के लिए बेहोश किये जाने के कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका है. वैसे पुलिस घटना के बाद से लगातार छानबीन में जुटी है. सदर इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर कार्यरत स्टाफ से भी पूछताछ की है.
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस घटना में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा था. पुलिस की माने, तो बताये जा रहे घटनास्थल के आसपास खून के किसी तरह के दाग-धब्बे भी नहीं मिले हैं. वैसे पुलिस जख्मी का बयान लेने के लिए प्रयासरत है. बयान के बाद ही घटना के पीछे के कारणों के साथ वास्तविका का पता चल पायेगा.
तरह-तरह की हो रही चर्चा: बेलाल पर हुए जानलेवा हमला को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. क्योंकि बेलाल की राजनीतिक कद काफी तेजी से बढ़ रहा है. अल्पसंख्यक नवयुवकों का बहुत बड़ा समूह उसके साथ है. इसके अलावा पारिवारिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से भी मजबूत हैं. उसके पिता वासिम राजा स्वयं जिला पार्षद रह चुके हैं. वारिसनगर के सतमलपुर में उनका ईंट चिमनी के साथ-साथ पेट्रोल पंप भी है. इसी पेट्रोल पंप पर बेलाल को गोली मारने की बात भी कही जा रही है.
वहीं उनकी मां नसीमा खातून वर्तमान में स्थानीय पंचायत की मुखिया भी हैं. जिस वजह से कोई इसे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से जोड़कर देख रहा है, कोई आपसी रंजिश तो कुछ इसे स्वयं रची गयी साजिश भी बता रहे हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही बताया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement