समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के रामपुर दुधपुरा गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव शौचालय से टंगा मिला. घर के पिछवाड़े शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव की पहचान गांव के ही सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के इकलौता पुत्र कुंदन कुमार (18) के रुप में की गयी है.
सूचना पर एएसपी आमिर जावेद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ सुंदेश्वर सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कुंदन का शव उसी के घर के पीछे स्थित शौचालय से टंगा पाया गया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कुंदन की हत्या कर शव को शौचालय के बल्ली से टांग दिया गया है.
हालांकि पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदु पर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. शव की स्थिति देखने से प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.