घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भगाया
Advertisement
इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत, सड़क जाम, हंगामा
घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भगाया चार दिन पूर्व भूमि विवाद में मारपीट की घटना में जख्मी हुआ था युवक कल्याणपुर : मारपीट की घटना में जख्मी हुए युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गये. […]
चार दिन पूर्व भूमि विवाद में मारपीट की घटना में जख्मी हुआ था युवक
कल्याणपुर : मारपीट की घटना में जख्मी हुए युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गये. भीड़ ने कल्याणपुर चौक के पास समस्तीपुर-दरभंगा पथ को जाम करने के बाद जमकर बबाल काटा. लोग इस घटना में स्थानीय पुलिस पर न्याय संगत कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे.
सड़क जाम छुड़ाने पहुंची स्थानीय पुलिस को देखते ही भीड़ और उग्र हो गयी. भीड़ ने स्थानीय पुलिस को भगा दिया़ बाद में सदर एसडीओ एके मंडल एवं डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत किया.
करीब सात घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. मृत युवक थाना क्षेत्र के रामपुरा निवासी तिलक पासवान का 35 वर्षीय पुत्र सुबोध पासवान बताया जाता है. जो पिछले चार दिनों से पीएमसीएच में इलाजरत था. घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी.
इस घटना में सुबोध गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था. मृत युवक का शव जब सोमवार की सुबह गांव आया तो ग्रामीण उग्र हो गये. लोगों ने कल्याणपुर चौक पर सड़क जाम कर दिया़ आक्रोशित लोग स्थानीय पुलिस पर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगा रहे थे.
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने की पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में घटना की सूचना पर एसडीओ एके मंडल एवं डीएसपी प्रितिश कुमार दल बल के साथ सड़क जाम स्थल पर पहुंचे. उन्हें भी लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा देने का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए. करीब सात घंटे बाद यातायात शुरू कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement