28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच टूटी रेल पटरी, डेढ़ घंटे परिचालन ठप

सुबह 3.50 में घटी घटना, विलंब से चलीं पवन सहित अन्य ट्रेनें किशनपुर के एसआइएम को रेल मंडल ने किया पुरस्कृत समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच बुधवार को रेल पटरी टूटने के कारण रेल हादसा होते-होते बचा. इस खंड के किलोमीटर 10/8-9 के बीच यह घटना हुई. घटना की […]

सुबह 3.50 में घटी घटना, विलंब से चलीं पवन सहित अन्य ट्रेनें

किशनपुर के एसआइएम को रेल मंडल ने किया पुरस्कृत
समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच बुधवार को रेल पटरी टूटने के कारण रेल हादसा होते-होते बचा. इस खंड के किलोमीटर 10/8-9 के बीच यह घटना हुई. घटना की जानकारी तड़के सुबह 3.50 बजे मिली. जिसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गयी. इसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. ट्रेनें बीच रास्ते में ही रूकी रही. जानकारी के अनुसार सुबह में रेल पटरी टूटने की जानकारी किशनपुर स्टेशन की ओर से दी गयी. करीब 4 बजे गेटमैन ने रेल पटरी टूटने की जानकारी कंट्रोल रुम को भेजी.
जिसके बाद अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरु कर दिया गया. लगभग एक घंटे की मशक्क्त के बाद पटरी दुरुस्त करने का काम पूरा किया गया. जिसके बाद सुबह में 5.30 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका. इस बीच 11061 लोकमान्य तिलक-दरभंगा पवन एक्सप्रेस एक घंटे समस्तीपुर जंक्शन पर खड़ी रही. 13185 गंगासागर एक्सप्रेस भी 4.45 बजे से लेकर 5.55 बजे तक अटकी रही.
जबकि 15212 जननायक एक्सप्रेस भी एक घंटे तक अटकी रही. उक्त खंड पर ट्रेन सेवा बाधित रहने का असर समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी हुआ. इधर, पटरी टूटने की घटना में रेल हादसा टालने के लिये दो रेलकर्मियों किशनपुर यार्ड के एसआइएम रघुवीर कुमार व प्वाइंटसमैन रामाकांत राय को डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया. दोनों कर्मियों को 2 हजार की नकद राशि प्रदान की गयी.
इसके अलावा आने वाले माह में उन्हें मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी देने की घोषणा की गयी. सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों कर्मियों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुये ट्रैक सर्किट की खराबी की सूचना अधिकारियों को दी. मौके पर सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें