पूसा : वैनी ओपीक्षेत्र के शाहपुर बघौनी गावं के समीप विते देर रात बाइक दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम हो गयी. जबकि दूसरा घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के लाटवसेपुरा गांव निवासी सोनेलाल दास के […]
पूसा : वैनी ओपीक्षेत्र के शाहपुर बघौनी गावं के समीप विते देर रात बाइक दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम हो गयी. जबकि दूसरा घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के लाटवसेपुरा गांव निवासी सोनेलाल दास के पुत्र कंचन कुमार के रूप की गयी है.
जबकि घायल व्यक्ति जामुन पासवान का पुत्र निरंजन कुमार बताया गया है. इस सम्बन्ध में वैनी ओपी प्रभारी का कहना है कि मृतक अपने किसी सम्बन्धी के घर से देर रात मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के लाटवसेपुरा गावं अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी.
बाइक के धक्के से बच्ची जख्मी
कल्याणपुर. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा गांव निवासी पिंटू मालाकार की 8 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी गांव के ही विद्यालय में जाने के दौरान बाइक के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए पीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया गया. परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं बाइक चालक बाइक लेकर निकल भागा़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.