रोसड़ा : अपनी आदत से लाचार मनचलों ने मंगलवार को फिर से नियत समय पर सुबह के करीब 6:30 बजे रोसड़ा मुरादपुर पथ में पहुंचकर गुजर रही साइकिल सवार लड़कियों के साथ छेड़खानी करने की अपनी पुरानी कोशिश दोहरा दी. परंतु उसे क्या पता कि आज उसका बेहतर इलाज होने वाला है. इन बाइक सवाल मनचलों ने जैसे ही लड़की के साथ छेड़खानी करना शुरू की.
Advertisement
दो मनचलों को लड़कियों व अविभावकों ने पकड़ा
रोसड़ा : अपनी आदत से लाचार मनचलों ने मंगलवार को फिर से नियत समय पर सुबह के करीब 6:30 बजे रोसड़ा मुरादपुर पथ में पहुंचकर गुजर रही साइकिल सवार लड़कियों के साथ छेड़खानी करने की अपनी पुरानी कोशिश दोहरा दी. परंतु उसे क्या पता कि आज उसका बेहतर इलाज होने वाला है. इन बाइक सवाल […]
लड़की ने अपने अभिभावक को इशारा करते हुए बता दिया कि यही लोग छेड़खानी करते हैं. जगह-जगह इंतजार में बैठे अभिभावकों ने खदेड़ कर दो मनचले को मौके से पकड़ लिया. शेष मनचले मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकले.
इस बीच सूचना पर कोचिंग संचालक भी वहां पहुंच गये. पुलिस को सूचना दी गई. जब तक पुलिस पहुंची तब तक गुस्सायी लड़कियों ने पकड़ाये मनचले पर सैंडलों एवं थप्पड़ की बारिश कर दी. काफी संख्या में जुटी भीड़ ने दोनों युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. समाचार प्रेषण तक लड़की या अभिभावक की ओर से थाने को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर इन लड़कों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि रोसड़ा के डाक बंगला चौक से मुरादपुर पथ में कुछ मनचले कोचिंग पढ़ने आने वाली छात्राओं के साथ प्रतिदिन छेड़खानी किया करते थे. एक दिन पूर्व एक लड़की का दुपट्टा भी लेकर मनचले भाग गये. उसके बाद सारी हदें पार होने पर लड़कियों ने अपने अभिभावक व कोचिंग संचालक समेत पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी. तत्पश्चात पुलिस भी मनचले के विरुद्ध अभियान शुरू कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement