लो-टेंशन के कारण समस्तीपुर जंक्शन से आधे घंटे बाद खुली ट्रेन
बोरा फंसने के कारण आयी थी समस्या
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार को ओवरहेड वायर व पेंटो के बीच विद्युत आपूर्ति की समस्या आ जाने के कारण करीब आधा घंटे विलंब से डिब्रूगढ-चंडीगढ एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका. इस बीच ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर खड़ी रही. मिली जानकारी के अनुसार दिन के करीब 12 बजे प्लेटफार्म संख्या 7 पर आयी.
इसके बाद पेंटो व ओवरहेड वायर के बीच विद्युत आपूर्ति में समस्या आ गयी. जिसके कारण ट्रेन के पावरकार के पास चिंगारी भी उठनी लगी. इसके बाद ट्रेन के गार्ड व ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. जिसके बाद अभियंताओं की टीम ने आकर मौके पर जांच की थी. उसमें लो टेंशन की समस्या पायी गयी.
वहीं ओवरहेड वायर पर बोरा लटके होने के कारण भी विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा गयी. बाद में शट डाउन लेकर विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर किया गया. इसके बाद चार्जिंग करने के बाद ट्रेन को समस्तीपुर से रवाना किया गया. जिसके कारण ट्रेन करीब आधे घंटे विलंब से दिन के 12.40 के बाद समस्तीपुर जंक्शन से रवाना किया गया. इस बीच यात्रियों को भी प्लेटफार्म पर ट्रेन के खड़े होने के कारण काफी समस्याएं झेलनी पड़ी.