सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था युवक
Advertisement
किराना व्यवसायी की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंका
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था युवक ख़ानपुर : थाना क्षेत्र के खांझापुर निवासी गोल सहनी (45) की शनिवार की रात हत्याकर शव को बांध पर फेंक दिया़ शव के पास ही मृतक की बाइक भी खड़ी मिली है. वह अपने गांव में किराना का दुकान चलाता था. ग्रामीणों के अनुसार, युवक गांव के ही बगल […]
ख़ानपुर : थाना क्षेत्र के खांझापुर निवासी गोल सहनी (45) की शनिवार की रात हत्याकर शव को बांध पर फेंक दिया़ शव के पास ही मृतक की बाइक भी खड़ी मिली है. वह अपने गांव में किराना का दुकान चलाता था. ग्रामीणों के अनुसार, युवक गांव के ही बगल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने की बात कहकर घर से निकला था़ रात्रि के करीब एक बजे घर से कुछ ही दूरी पर उसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे लोगों ने सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ देखा.
शव के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी थी़ जब लोंगो ने पास जाकर देखा तो शव की पहचान गांव के ही गोल सहनी के रूप में हुई़ लोगों ने इसकी जानकारी मृतक के परिवार वालो की दी. परिजनों सहित ग्रामीणों ने पहुंचकर वहां से शव को उठाकर घर लाया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विजय शंकर साह पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है़ ग्रामीणों के मुताबिक युवक का किसी से कोई झगड़ा नहीं था.
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने युवक रात्रि के नौ बजे पहुंचा, लेकिन वहां से पांच मिनट बाद ही निकल गया़ मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था. जिसको लेकर पूर्व में भी उसके परिवार से विवाद हुआ था. उसके बाद गोल ने पत्नी के दबाव के कारण आना जाना बंद था. मगर चोरी छिपे उससे मिला करता था़ मृतक की पत्नी के अनुसार, उसी महिला ने खिला पिलाकर उसकी हत्या करायी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement